Monday, April 14 2025

Header Ads

वो ना होगा, तो क्या कमी होगी...

 गाना / Song: Woh Na Hoga To Kya Kami Hogi...

चित्रपट/Movie/Album: Inayat (1991)/ इनायत (१९९१)
संगीतकार / Music Composer: Chandan Dass (चन्दन दास)
गीतकार / Lyricist: Iftikhar Imam Siddiqi (इफ़्तिख़ार इमाम सिद्दीक़ी)
गायक / Singer(s): Chandan Dass (चन्दन दास)
Music Label: Universal Music India Pvt. Ltd.

वो ना होगा, तो क्या कमी होगी
वो ना होगा, तो क्या कमी होगी
बस अधूरी सी, ज़िंदगी होगी
बस अधूरी सी ज़िंदगी होगी
वो ना होगा, तो क्या कमी होगी
वो ना होगा, तो क्या कमी होगी...

ग़म ही चांदी हैं, ग़म ही सोना हैं
ग़म ही चाँदी हैं, ग़म ही सोना हैं
ग़म ना होगा, तो क्या खुशी होगी
ग़म ना होगा, तो क्या खुशी होगी
बस अधूरी सी, ज़िंदगी होगी
बस अधूरी सी, ज़िंदगी होगी
वो ना होगा, तो क्या कमी होगी
वो ना होगा, तो क्या कमी होगी...

उसको सोचू,उसी को चाहूँ मैं
उसको सोचू, उसी को चाहूँ मैं
मुझसे ऐसी ना, बंदगी होगी
मुझसे ऐसी ना, बंदगी होगी
बस अधूरी सी, ज़िंदगी होगी
बस अधूरी सी, ज़िंदगी होगी
वो ना होगा, तो क्या कमी होगी
वो ना होगा, तो क्या कमी होगी...

बात होठों पे, ज़म गयी उनके
बात होठों पे, ज़म गयी उनके
चुप्पी ये टूटे तो, अनकही होगी
चुप्पी ये टूटे तो, अनकही होगी
बस अधूरी सी, ज़िंदगी होगी
बस अधूरी सी, ज़िंदगी होगी
वो ना होगा, तो क्या कमी होगी
वो ना होगा, तो क्या कमी होगी...

डूब जाएगी, शोर में दुनिया
डूब जाएगी, शोर में दुनिया
लफ्ज होंगे ना, खामोशी होगी
लफ्ज होंगे ना, खामोशी होगी
बस अधूरी सी, ज़िंदगी होगी
बस अधूरी सी, ज़िंदगी होगी
वो ना होगा, तो क्या कमी होगी
वो ना होगा, तो क्या कमी होगी...
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.