Header Ads

Breaking News
recent

जब मेरी हक़ीक़त जा जा कर...

गज़ल/Ghazal: Jab Meri Haqiqat Ja Ja Ke Unko To Sunai Logon Ne...
चित्रपट / Movie/Album: Jaan- E- Ghazal (2008) (जान-ऐ-ग़जल)
संगीतकार / Music Director: चन्दन दास (Chandan Dass)
गीतकार / Lyricist: Ibrahim Ashk (इब्राहीम अश्क)
गायक / Singer(s): Chandan Dass (चन्दन दास)
Music Label: Universal Music


जब मेरी हक़ीक़त जा जा कर, उन को जो सुनाई लोगों ने
कुछ सच भी कहा, कुछ झूठ कहा, कुछ बात बनाई लोगों ने
जब मेरी हक़ीक़त जा जा कर...

ढाये हैं हमेशा ज़ुल्म-ओ-सितम, दुनिया ने मुहब्बत वालों पर - 2
दो दिल को कभी मिलने न दिया -2, दीवार उठाई लोगों ने
जब मेरी हक़ीक़त जा जा कर, उन को जो सुनाई लोगों ने
जब मेरी हक़ीक़त जा जा कर...

आँखों से न आँसू पोंछ सके, होंठों पे ख़ुशी देखी न गई - 2
आबाद जो देखा घर मेरा -2, तो आग लगाई लोगों ने
जब मेरी हक़ीक़त जा जा कर, उन को जो सुनाई लोगों ने
जब मेरी हक़ीक़त जा जा कर...

तनहाई का साथी मिल न सका, रुस्वाई में शामिल शहर हुआ - 2
पहले तो मेरा दिल तोड़ दिया -2, फिर ईद मनाई लोगों ने
जब मेरी हक़ीक़त जा जा कर, उन को जो सुनाई लोगों ने
जब मेरी हक़ीक़त जा जा कर...

इस दौर में जीना मुश्किल है, ऐ 'अश्क़' कोई आसान नहीं - 2
हर इक क़दम पर मरने की -2, अब रस्म चलाई लोगों ने
जब मेरी हक़ीक़त जा जा कर, उन को जो सुनाई लोगों ने
जब मेरी हक़ीक़त जा जा कर...

जब मेरी हक़ीक़त जा जा कर, उन को जो सुनाई लोगों ने
कुछ सच भी कहा, कुछ झूठ कहा, कुछ बात बनाई लोगों ने
जब मेरी हक़ीक़त जा जा कर...
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.