Header Ads

Breaking News
recent

उनसे इंकार तो हरगिज़ न गवारा होता...


गज़ल/Ghazal: Unse Inkar To Hargiz Na Gawara Hota...
चित्रपट / Movie/Album: Aarish Vol. 2 (Live) (2006)
संगीतकार / Music Director: चन्दन दास (Chandan Dass)
गीतकार / Lyricist: -
गायक / Singer(s): Chandan Dass (चन्दन दास)
Music Label: Universal Music


उनसे इंकार तो हरगिज़ न गवारा होता
जान भी देते अगर उनका इशारा होता
उनसे इंकार तो...

कौन कहता है कि दिन रात मेरे नाम करो
एक लम्हा तो मेरे साथ  गुज़ारा होता
जान भी देते अगर उनका इशारा होता
उनसे इंकार तो...

तू मसीहा है, मसीहा, मसीहा लेकिन
बात तो जब थी, मेरे दर्द का चारा होता
जान भी देते अगर उनका इशारा होता
उनसे इंकार तो...

एक हसरत है जो, पलती है, मेरे सीने में
काश इस शहर में कोई तो, हमारा होता
जान भी देते अगर उनका इशारा होता
उनसे इंकार तो...

गैर के हाथ से, सागर भी न, लगा ये मुराद
तू अगर ज़हर भी देता, तो गवारा होता
जान भी देते अगर उनका इशारा होता
उनसे इंकार तो...

उनसे इंकार तो हरगिज़ न गवारा होता
जान भी देते अगर उनका इशारा होता
उनसे इंकार तो...

Meaning:

Gawara – Agreeable, Pleasant, Accept.
Ishara – Sign, Direction.
Masiha – God, Messenger.
Chaara – Cure, Remedy, Way.
Hasrat – Grief, Regret, Unfulfilled Desire.
Sagar – Wine Glass, Wine.
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.