चाँद अंगड़ाइयां ले रहा है, चाँदनी मुस्कुराने लगी है...
गज़ल/Ghazal: Chand Angdaiyan Le Raha Hai, Chandni Muskurane Lagi Hai...
चित्रपट / Movie/Album: -
संगीतकार / Music Director: अनूप जलोटा (Anup Jalota)
गीतकार / Lyricist: अनूप जलोटा (Anup Jalota)
गायक / Singer(s): अनूप जलोटा (Anup Jalota)
Music Label: Universal Music
चाँद अंगड़ाइयां ले रहा है, चाँदनी मुस्कुराने लगी है - 2
एक भूली हुयी सी कहानी, फिर मुझे याद आने लगी हैं
किसने बिखरा दिए अपने गेसु, अब घाटा और छाने लगी है
तौबा तौबा अरे मेरी तौबा, आज फिर डगमगाने लगी है
एक भूली हुयी सी कहानी, फिर मुझे याद आने लगी हैं
उनके जाते ही ये दिन भी देखे, रात आंसू बहाने लगी है
चाँद से अब निकलते है शोले, चाँदनी दिल झलने लगी हैं
एक भूली हुयी सी कहानी, फिर मुझे याद आने लगी हैं
सामने मुस्कुराती हैं मंज़िल, पाऊँ लेकिन उठाना हैं मुश्किल
ए आझल तू ही दे दे सहारा, ज़िन्दगी डगमगाने लगी हैं
एक भूली हुयी सी कहानी, फिर मुझे याद आने लगी हैं
अश्क आँखों में आये तो पीले, दिल जो रोये तो होठों को सिलें
ए मोहब्बत तेरे आंसुओं पे, अब हँसी उनको आने लगी हैं
एक भूली हुयी सी कहानी, फिर मुझे याद आने लगी हैं
चाँद अंगड़ाइयां ले रहा है, चाँदनी मुस्कुराने लगी है - 2
एक भूली हुयी सी कहानी, फिर मुझे याद आने लगी हैं