Monday, April 7 2025

Header Ads

आ भी जाओ के, जिंदगी कम है...

गज़ल/Ghazal: Aa Bhi Jao Ke Zindagi Kam Hai...
चित्रपट / Movie/Album: Jaan- E- Ghazal (2008) (जान-ऐ-ग़जल)
संगीतकार / Music Director: चन्दन दास (Chandan Dass)
गीतकार / Lyricist: Yamini Dass (यामिनी दास)
गायक / Singer(s): Chandan Dass (चन्दन दास)
Music Label: Universal Music


आ भी जाओ के, जिंदगी कम है
तुम नही हो तो, हर खुशी कम है..

वादा कर के ये कौन, आया नही
शहर मे आज, रोशनी कम है..

जाने क्या हो गया है, मौसम को
धूप ज़यादा है, चाँदनी कम है..

आईना देखा कर, ख़याल आया
आज कल उनकी, दोस्ती कम है..

तेरे दम से ही मै, मुकम्मल हू
बिन तेरे तेरी, यामिनी कम है..

आ भी जाओ के, जिंदगी कम है
तुम नही हो तो, हर खुशी कम है..
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.