Header Ads

Breaking News
recent

पत्थर बना दिया मुझे, रोने नहीं दिया...

गाना / Song: Pathar Bana Diya Mujhe, Rone Nahi Diya...
चित्रपट/Movie/Album:
 Shohrat Vol-1 (1986)/ शोहरत वॉल्यूम-१ (१९८६)
संगीतकार / Music Composer: Anup Jalota (अनूप जलोटा)
गीतकार / Lyricist: Nasir Shakeb, (नासिर शकेब)
गायक / Singer(s): Anup Jalota (अनूप जलोटा)
Music Label: Universal Music India Pvt. Ltd.

पत्थर बना दिया मुझे, रोने नहीं दिया

दामन भी तेरे गम ने -2, भिगोने नहीं दिया
पत्थर बना दिया मुझे, रोने नहीं दिया...
तनहाईयाँ तुम्हारा पता, पूछती रहीं
तनहाईयाँ तुम्हारा पता, पूछती रहीं
तनहाईयाँ तुम्हारा पता, पूछती रहीं
शब भर तुम्हारी याद ने, सोने नहीं दिया
शब भर तुम्हारी याद ने, सोने नहीं दिया
दामन भी तेरे गम ने -2, भिगोने नहीं दिया
पत्थर बना दिया मुझे, रोने नहीं दिया...

आँखों मे आकर बैठ गयी, अश्क़ो की लहर
आँखों मे आकर बैठ गयी, अश्क़ो की लहर
आँखों मे आकर बैठ गयी, अश्क़ो की लहर
पलकों पे कोई ख्वाब,पिरोने नहीं दिया
पलकों पे कोई ख्वाब,पिरोने नहीं दिया
दामन भी तेरे गम ने -2, भिगोने नहीं दिया
पत्थर बना दिया मुझे, रोने नहीं दिया...

दिल को तुम्हारे नाम के, आँसू अज़ीज़ थे
दिल को तुम्हारे नाम के, आँसू अज़ीज़ थे
दिल को तुम्हारे नाम के, आँसू अज़ीज़ थे
दुनिया का कोई दर्द, समोने नहीं दिया
दुनिया का कोई दर्द, समोने नहीं दिया
दामन भी तेरे गम ने -2, भिगोने नहीं दिया
पत्थर बना दिया मुझे, रोने नहीं दिया...

'नासिर' यूँ उसकी याद चली, हाथ थाम के
'नासिर' यूँ उसकी याद चली, हाथ थाम के
'नासिर' यूँ उसकी याद चली, हाथ थाम के
मेले मे, इस जहान के, खोने नहीं दिया
मेले मे इस जहान के, खोने नहीं दिया
दामन भी तेरे गम ने -2, भिगोने नहीं दिया
पत्थर बना दिया मुझे, रोने नहीं दिया...

पत्थर बना दिया मुझे, रोने नहीं दिया
दामन भी तेरे गम ने -2, भिगोने नहीं दिया
पत्थर बना दिया मुझे, रोने नहीं दिया...
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.