Header Ads

Breaking News
recent

आँखों से पी, रुत मस्तानी हो गई...

 गाना / Song: Aankhon Se Pi Rut Mastani Ho Gayi...

चित्रपट/Movie/Album: Shohrat Vol-2 (1986)/ शोहरत वॉल्यूम-२ (१९८६) (२००४)
संगीतकार / Music Composer: Anup Jalota (अनूप जलोटा)
गीतकार / Lyricist: Rahi Kanpuri (राही कानपुरी)
गायक / Singer(s): Anup Jalota (अनूप जलोटा)
Music Label: Universal Music India Pvt. Ltd.

महफ़िल-ए-हुस्न सजाओ तो कोई बात बने
दौलत-ए-इश्क लुटाओ तो कोई बात बने
जाम ओ सागर से गँवारा नहीं पीना मुझको
अपनी आंखों से पिलाओ तो कोई बात बने


आँखों से पी, रुत मस्तानी हो गई
आँखों से पी, रुत मस्तानी हो गई
जाम से पीना रस्म पुरानी हो गई
आँखों से पी, रुत मस्तानी हो गई
जाम से पीना रस्म पुरानी हो गई...

कुछ उनके भी, अलहदपन की है खता
कुछ उनके भी, अलहदपन की है खता
कुछ उनके भी अलहदपन की है खता
थोड़ी हमसे भी नादानी हो गई
थोड़ी हमसे भी नादानी हो गई
जाम से पीना रस्म पुरानी हो गई
जाम से पीना रस्म पुरानी हो गई...

वक़्त-ए-सहर ये कौन चमन में आ गया
वक़्त-ए-सहर ये, कौन चमन में आ गया
वक़्त-ए-सहर ये कौन चमन में आ गया
शर्म से शबनम, पानी पानी हो गई
शर्म से शबनम, पानी पानी हो गई
जाम से पीना, रस्म पुरानी हो गई
जाम से पीना रस्म पुरानी हो गई...

दिल का आंगन, खुशबू से महका दिया
दिल का आंगन, खुशबू से महका दिया
दिल का आंगन खुशबू से महका दिया
याद किसी की, रात की रानी हो गई
याद किसी की रात की रानी हो गई
जाम से पीना रस्म पुरानी हो गई
जाम से पीना रस्म पुरानी हो गई...

वेइज़ ने साकी से कर ली दोस्ती
वेइज़ ने साकी से, कर ली दोस्ती
वेइज़ ने साकी से कर ली दोस्ती
ये तो बड़ी, दिलचस्प कहानी हो गई
ये तो बड़ी दिलचस्प कहानी हो गई
जाम से पीना, रस्म पुरानी हो गई...

आँखो से पी, रुत मस्तानी हो गई
जाम से पीना रस्म पुरानी हो गई
जाम से पीना रस्म पुरानी हो गई...
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.