Header Ads

Breaking News
recent

टूट जाये न भरम, होंठ हिलाऊँ कैसे...

  गज़ल/Ghazal: Toot Jaye Na Bharam Hoth Hilaye Kaise...

चित्रपट / Movie/Album: Golden Moments by Parvez Mehdi
संगीतकार / Music Director: Parvez Mehdi (परवेज़ मेहदी)
गीतकार / Lyricist: Adeem Hashmi, (अदीम हाशमी)
गायक / Singer: Parvez Mehdi (परवेज़ मेहदी)
Music Label: His Master's Voice (HMV), Saregama

टूट जाये न भरम, होंठ हिलाऊँ, कैसे
हाल जैसा भी है, लोगों को, सुनाऊँ कैसे
टूट जाये न भरम...

फूल होता तो, तेरे दर पे, सजा भी रहता
ज़ख़्म ले कर, तेरी, दहलीज़ पे, आऊं, कैसे
टूट जाये न भरम...

तू ही बतला, मेरी यादों को, भुलाने वाले
मैं तेरी याद को, इस दिल से, भुलाऊँ, कैसे
टूट जाये न भरम...

तेरी सूरत ही, मेरी आँख का, सरमाया है
तेरे चेहरे से, निगाहों को, हटाऊँ, कैसे
टूट जाये न भरम...

वो रुलाता है, रुलाए मुझे, जी भर के ‘अदीम’
मेरी आँखें हैं वो, मैं, उस को, रुलाऊँ, कैसे
टूट जाये न भरम...

खुश्क आँखों से भी, अश्कों की, महक आती है
मैं तेरे ग़म को, ज़माने से, छुपाऊँ, कैसे
टूट जाये न भरम...

टूट जाये न भरम, होंठ हिलाऊँ, कैसे
हाल जैसा भी है, लोगों को, सुनाऊँ कैसे
टूट जाये न भरम... 
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.