Header Ads

Breaking News
recent

जो शजर सूख गया है वो हरा कैसे हो...

 गज़ल/Ghazal: Jo Shajar Sookh Gaya Hai wo Hara Kaise Ho...

चित्रपट / Movie/Album: Golden Moments by Parvez Mehdi
संगीतकार / Music Director: Parvez Mehdi (परवेज़ मेहदी)
गीतकार / Lyricist: Shehzad Ahmed (शहज़ाद अहमद)
गायक / Singer: Parvez Mehdi (परवेज़ मेहदी)
Music Label: His Master's Voice (HMV), Saregama

जो शजर सूख गया है वो हरा कैसे हो 
मैं पयम्बर तो नहीं मेरा कहा कैसे हो 

दिल के हर ज़र्रे पे है नक़्श मोहब्बत उस की 
नूर आँखों का है आँखों से जुदा कैसे हो 

जिस को जाना ही नहीं उस को ख़ुदा क्यूँ मानें 
और जिसे जान चुके हैं वो ख़ुदा कैसे हो 

उम्र सारी तो अँधेरे में नहीं कट सकती 
हम अगर दिल न जलाएँ तो ज़िया कैसे हो 

जिस से दो रोज़ भी खुल कर न मुलाक़ात हुई 
मुद्दतों बअ'द मिले भी तो गिला कैसे हो 

दूर से देख के मैं ने उसे पहचान लिया 
उस ने इतना भी नहीं मुझ से कहा कैसे हो 

वो भी इक दौर था जब मैं ने तुझे चाहा था 
दिल का दरवाज़ा है हर वक़्त खुला कैसे हो 

जब कोई दाद-ए-वफ़ा चाहने वाला न रहा 
कौन इंसाफ़ करे हश्र बपा कैसे हो 

आइने में भी नज़र आती है सूरत तेरी 
कोई मक़्सूद-ए-नज़र तेरे सिवा कैसे हो 

किन निगाहों से उसे देख रहा हूँ 'शहज़ाद' 
मुझ को मालूम नहीं उस को पता कैसे हो 

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.