साँस लेना भी, सज़ा लगता है...
गज़ल/Ghazal: Saans Lena Bhi Saza Lagta Hai...
चित्रपट / Movie/Album: Golden Moments by Parvez Mehdi
संगीतकार / Music Director: Parvez Mehdi (परवेज़ मेहदी), Ghulam Ali, ग़ुलाम अली, Pankaj Udhas, पंकज उधास.
गीतकार / Lyricist: Adeem Hashmi, (अदीम हाशमी)
गायक / Singer: Parvez Mehdi (परवेज़ मेहदी), Ghulam Ali, ग़ुलाम अली, Pankaj Udhas, पंकज उधास
Music Label: His Master's Voice (HMV), Saregama
साँस लेना भी, सज़ा लगता हैअब तो मरना भी, रवा लगता हैसाँस लेना भी...कोह-ए-ग़म पर से जो देखूँ तो मुझेदश्त आग़ोश-ए-फ़ना लगता हैसाँस लेना भी...सर-ए-बाज़ार है यारों की तलाशजो गुज़रता है ख़फ़ा लगता हैसाँस लेना भी...मौसम-ए-गुल में सर-ए-शाख़-ए-गुलाबशो'ला भड़के तो बजा लगता हैसाँस लेना भी...मुस्कुराता है जो इस आलम मेंब-ख़ुदा, मुझ को, ख़ुदा लगता हैसाँस लेना भी...इतना मानूस हूँ, सन्नाटे सेकोई बोले तो, बुरा, लगता हैसाँस लेना भी...उन से मिल कर भी न, काफ़ूर हुआदर्द ये, सब से, जुदा, लगता हैसाँस लेना भी...नुत्क़ का साथ नहीं देता ज़ेहनशुक्र करता हूँ गिला लगता हैसाँस लेना भी...इस क़दर तुंद है रफ़्तार-ए-हयातवक़्त भी रिश्ता-बपा लगता हैसाँस लेना भी...