Header Ads

Breaking News
recent

रोया करेंगे आप भी पहरों इसी तरह...

गाना / Song: Roya Karenge Aap Bhi Pehron Isi Tarah...
चित्रपट/Movie/Album: Solid Gold - Ghulam Ali - Vol - 2
संगीतकार / Music Composer: Ghulam Ali/ ग़ुलाम अली
गीतकार / Lyricist: Momin Khan Momin/ मोमिन ख़ाँ मोमिन
गायक / Singer(s): Ghulam Ali/ ग़ुलाम अली

रोया करेंगे आप भी पहरों इसी तरह,
अटका कहीं जो आप का दिल भी मेरी तरह

ना ताब [2] हिज्र [3] में है ना आराम [4] वस्ल में,
कमबख़्त दिल को चैन नही है किसी तरह

मर चुक कहीं कि तू ग़मे-हिज़्राँ [1] से छूट जाये
कहते तो हैं भले की वो लेकिन बुरी तरह

ना जाए वाँ [5] बने है ना बिन जाए चैन है,
क्या कीजिए हमें तो है मुश्किल सभी तरह

लगती है गालियाँ भी तेरे मुँह से क्या भली,
क़ुर्बान तेरे, फिर मुझे कह ले इसी तरह

पामाल [6] हम न होते फ़क़त जौरे-चर्ख़ [7] से
आयी हमारी जान पे आफ़त कई तरह

आता नहीं है वो तो किसी ढब से दाव में
बनती नहीं है मिलने की उस के कोई तरह

तश्बीह किस से दूँ कि तरहदार की मेरे
सब से निराली वज़्अ है सब से नई तरह

माशूक़ और भी हैं बता दे जहान में
करता है कौन ज़ुल्म किसी पर तेरी तरह

हूँ जाँ-बलब [8] बुताने-ए-सितमगर [9] के हाथ से,
क्या सब जहाँ में जीते हैं "मोमिन" इसी तरह

शब्दार्थ

1)  विरह के दु:ख |  2) संतुष्टि |  3) विरह | 4)  वस्ल | 5)  वहाँ |  6)  तबाह | 7) भाग्य के अत्याचार | 8) मृत्यु के पास | 9) हृदयहीन प्रेमिकाओं
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.