शबनम के आँसू फूल पर ये तो वही क़िस्सा हुआ...
चित्रपट / Movie/Album: Storms - Talat Aziz (1990)
संगीतकार / Music Director: Talat Aziz (तलत अज़ीज़)
गीतकार / Lyricist: Bashir Badr (बशीर बद्र)
गायक / Singer(s): Talat Aziz (तलत अज़ीज़)
Music Label: Saregama
शबनम के, आँसू फूल पर, ये तो वही, क़िस्सा हुआ
आँखें मेरी, भीगी हुईं, चेहरा, तेरा उतरा हुआ
शबनम के, आँसू फूल पर...
बरसात में दीवारों दर, की सारी तेहवीरें मिटी
धोया बहुत, मिटता नहीं, तक़दीर का, लिखा हुआ
आँखें मेरी, भीगी हुईं, चेहरा, तेरा उतरा हुआ
शबनम के, आँसू फूल पर...
अनमोल मोती प्यार के, दुनिया चुरा के ले गई
दिल की हवेली, का कोई, दरवाज़ा था, टूटा हुआ....
आँखें मेरी, भीगी हुईं, चेहरा, तेरा उतरा हुआ
शबनम के, आँसू फूल पर...
मंदिर गये, मस्जिद गये, पीरों फ़कीरों से मिले
इक, उस को पाने के लिये, क्या क्या किया, क्या क्या हुआ
आँखें मेरी, भीगी हुईं, चेहरा, तेरा उतरा हुआ
शबनम के, आँसू फूल पर...
अब इन दिनों मेरी ग़ज़ल ख़ुश्बू की इक तस्वीर है
हर लफ़्ज़ गुंचे की तरह खिल कर तेरा चेहरा हुआ
आँखें मेरी, भीगी हुईं, चेहरा, तेरा उतरा हुआ
शबनम के, आँसू फूल पर...
शायद इसे भी ले गये अच्छे दिनों के क़ाफ़िले
इस बाग़ में इक फूल था तेरी तरह हँसता हुआ
आँखें मेरी, भीगी हुईं, चेहरा, तेरा उतरा हुआ
शबनम के, आँसू फूल पर...
शबनम के, आँसू फूल पर, ये तो वही, क़िस्सा हुआ
आँखें मेरी, भीगी हुईं, चेहरा, तेरा उतरा हुआ
शबनम के, आँसू फूल पर...
शबनम....