Monday, April 7 2025

Header Ads

ये कसक दिल की दिल में...

 गाना / Song: Ye Kasak Dil Ki Dil Me Chubhi Reh Gayi...

चित्रपट/Movie/Album: Guzarish (2004)/ गुज़ारिश (२००४)
संगीतकार / Music Composer: Chandan Dass (चन्दन दास)
गीतकार / Lyricist: Bashir Badr (वसीम बरेलवी)
गायक / Singer(s): Chandan Dass (चन्दन दास)
Music Label: Universal Music India Pvt. Ltd.

ये कसक दिल की दिल में, चुभी रह गई
ज़िंदगी में, तुम्हारी कमी, रह गई
ये कसक दिल की दिल में, चुभी रह गई...

एक मैं, एक तुम एक, दीवार थी
ज़िंदगी, आधी-आधी, बँटी रह गई
ज़िंदगी में, तुम्हारी कमी, रह गई
ये कसक दिल की दिल में, चुभी रह गई...

रात की भीगी-भीगी, छतों की तरह
मेरी पलकों पे, थोडी नमी, रह गई
ज़िंदगी में, तुम्हारी कमी, रह गई
ये कसक दिल की दिल में, चुभी रह गई...

मैंने रोका नहीं वो, चला भी गया
बेबसी, दूर तक देखती, रह गई
ज़िंदगी में, तुम्हारी कमी, रह गई
ये कसक दिल की दिल में, चुभी रह गई...

मेरे घर की तरफ धूप, की पीठ थी
आते-आते, इधर चाँदनी, रह गई
ज़िंदगी में, तुम्हारी कमी, रह गई
ये कसक दिल की दिल में, चुभी रह गई...

ये कसक दिल की दिल में, चुभी रह गई
ज़िंदगी में, तुम्हारी कमी, रह गई
ये कसक दिल की दिल में, चुभी रह गई...
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.