मेरी, नाज़नीं तुम, मुझे भूल जाना...
गज़ल/Ghazal: Meri Nazneen Tum Mujhe Bhool Jana...
चित्रपट / Movie/Album: Rafaaqat (1980) (रफाकत)
संगीतकार / Music Director: Ahmed & Mohammed Hussa (अहमद हुसैन & मोहम्मद हुसैन)
गीतकार / Lyricist: क़तील शिफ़ाई (Qateel Shifai)
गायक / Singer: Ahmed & Mohammed Hussain (अहमद हुसैन & मोहम्मद हुसैन)
Music Label: Saregama Music
मेरी, नाज़नीं तुम, मुझे भूल जाना,
मुझे तुमसे मिलने, न देगा, ज़माना।
मेरी, नाज़नीं तुम, मुझे भूल जाना...
कभी हम, मिले थे, किसी, एक, शहर में,
कभी हम, मिले थे, गुलों की डगर में।
समझना कि था ख़्वाब, कोई, सुहाना,
मेरी, नाज़नीं तुम, मुझे भूल जाना।...
जुदाई के सदमों, को हँस, हँस, के सहना,
मेरे गीत सुनना, तो ख़ामोश रहना।
कभी इनको सुन के, न आँसू, बहाना,
मेरी, नाज़नीं तुम, मुझे भूल जाना।...
सुना है, किसी की, दुल्हन, तुम बनोगी,
किसी गैर की, अंजुमन तुम बनोगी।
कभी राज़-ए-उल्फ़त, ज़बां पर, न लाना,
मेरी, नाज़नीं तुम मुझे भूल जाना।...
मुझे तुमसे मिलने, न देगा, ज़माना।
मेरी, नाज़नीं तुम, मुझे भूल जाना...