Monday, April 21 2025

Header Ads

धूप भरी छत पे, बरस गया पानी...

गज़ल/Ghazal: Dhup Bhari chhat pe Baras Gaya Pani...
चित्रपट / Movie/Album: Ghazal Usne Chhedi (1985) 
संगीतकार / Music Director: चन्दन दास (Chandan Dass)
गीतकार / Lyricist: Nida Fazli (निदा फ़ाज़ली)
गायक / Singer(s): Chandan Dass (चन्दन दास)
Music Label: Universal Music


साजन दरिया पार गये, मैं चुप चुप राह तकुं
बछिया बैठी, थान में होवे, किस से बात करूं
जाने उन बिन क्या हो जाता है, मेरे जी को
चौका बासन कर पाऊं ना, चक्की पिस सकूँ

धूप भरी छत पे, बरस गया पानी,
आँगन में आके, अंगीठी बुझा के
नागिन सा लहरा के, डस गया पानी
धूप भरी छत पे, बरस गया पानी...

झूलों में लहराये, सतरंगे सावन
जागे पडोसी, जगाये पड़ोसन
छन छन, छना छन, छना छन, छना छन
बिना के तारों सा, कस गया पानी
आँगन में आके, अंगीठी बुझा के
नागिन सा लहरा के, डस गया पानी
धूप भरी छत पे, बरस गया पानी...

खिडकी अंधेरो में, खिड़की को खींचे
मौसम न देखे, कभी आगे पीछे
लेकिन काली अपनी आँखे न मीचे
लेकिन काली अपनी आँखे न मीचे
थाना कचहरी में, फास गया पानी
आँगन में आके, अंगीठी बुझा के
नागिन सा लहरा के, डस गया पानी
धूप भरी छत पे, बरस गया पानी...

छप्पर की कुटिया ना कुंडी न ताले
जब चाहें बरसात नींदे चुराले
रोटी को बेले या, घर को सम्भाले
जलते तवे पर, झुलस गया पानी
आँगन में आके, अंगीठी बुझा के
नागिन सा लहरा के, डस गया पानी
धूप भरी छत पे, बरस गया पानी...

धूप भरी छत पे, बरस गया पानी,
आँगन में आके, अंगीठी बुझा के
नागिन सा लहरा के, डस गया पानी
धूप भरी छत पे, बरस गया पानी...
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.