Tuesday, April 15 2025

Header Ads

ऐसे तेरे बेगैर, जिए जा रहे है हम...

गज़ल/Ghazal: Aise Tere Baghair Jiye Ja Rahe Hain Hum...
चित्रपट / Movie/Album: Tamanna (1994) तमन्ना (१९९४)
संगीतकार / Music Director: Lalit Sen (ललित सेन)
गीतकार / Lyricist: -
गायक / Singer(s): Chandan Dass (चन्दन दास)
Music Label: T-Series

ऐसे तेरे बेगैर, जिए जा रहे है हम
जैसे कोई गुनाह किए, जा रहे है हम
ऐसे तेरे बेगैर, जिए जा रहे है हम...

तू जिंदगी है तुझसे, रहे दूर किस तरह
मर मर के जी रहे है, तेरे ग़म मे इस तरह
इल्ज़ाम जैसे कोई, लिए जा रहे है हम
जैसे कोई गुनाह किए, जा रहे है हम
ऐसे तेरे बेगैर, जिए जा रहे है हम...

कहते है लोग जिन्दा है, तुझसे बिछड़ के हम
लेकिन तेरी जुदाई मे, बिछड़े हुए सनम
कंधो पे, अपनी लाश, लिए जा रहे है हम
जैसे कोई गुनाह किए, जा रहे है हम
ऐसे तेरे बेगैर, जिए जा रहे है हम...

दिल रो रहा है आँख मे, आसू मगर नही
रुसवा ना तेरा प्यार हो, फरियाद से कही
इस डर से अपने होंठ, सीए जा रहे है हम
जैसे कोई गुनाह किए, जा रहे है हम
ऐसे तेरे बेगैर, जिए जा रहे है हम...

ऐसे तेरे बेगैर, जिए जा रहे है हम
जैसे कोई गुनाह किए, जा रहे है हम
ऐसे तेरे बेगैर, जिए जा रहे है हम...
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.