Wednesday, April 16 2025

Header Ads

मोहब्बत करनेवाले कम ना होंगे...

Song: Mohabbat Karne Wale Kam Na Honge
Singers: Mehdi Hassan (मेहदी हसन), Farida Khanum (फ़रीदा ख़ानम)
Song Lyricists: Hafeez Hoshiarpuri (हफ़ीज़ होशियारपुरी)
Music Composer: Mehdi Hassan (मेहदी हसन), Farida Khanum (फ़रीदा ख़ानम)
















मोहब्बत करनेवाले कम ना होंगे
तेरी महफ़िल में लेकिन हम ना होंगे।

ज़माने भर के ग़म या इक तेरा ग़म
ये ग़म होगा तो कितने ग़म ना होंगे
तेरी महफ़िल में लेकिन हम ना होंगे।

अगर तू इत्तिफ़ाक़न मिल भी जाये
तेरी फुरक़त के सदमें कम ना होंगे
तेरी महफ़िल में लेकिन हम ना होंगे।

दिलों की उलझनें बढ़ती रहेंगी
अगर कुछ मशवरे बाहम ना होंगे
तेरी महफ़िल में लेकिन हम ना होंगे।

'हफ़ीज़' उनसे मैं जितना बदगुमाँ हूँ
वो मुझसे इस क़दर बारहम ना होंगे
तेरी महफ़िल में लेकिन हम ना होंगे।

मोहब्बत करनेवाले कम ना होंगे
तेरी महफ़िल में लेकिन हम ना होंगे।
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.