कुछ तबीयत ही मिली थी ऐसी...

चित्रपट / Movie/Album: Ghazal Usne Chhedi Vol. 2 (Live) (1985)
संगीतकार / Music Director: चन्दन दास (Chandan Dass)
गीतकार / Lyricist: Nida Fazli (निदा फ़ाज़ली)
गायक / Singer(s): Chandan Dass (चन्दन दास)
Music Label: Universal Music
कुछ तबीयत ही मिली थी ऐसी चैन से जीने की सूरत ना हुई
जिसको चाहा उसे अपना ना सके जो मिला उससे मुहब्बत ना हुई
जिससे जब तक मिले दिल ही से मिले दिल जो बदला तो फसाना बदला
रस्में दुनिया की निभाने के लिए हमसे रिश्तों की तिज़ारत[१] ना हुई
दूर से था वो कई चेहरों में पास से कोई भी वैसा ना लगा
बेवफ़ाई भी उसी का था चलन फिर किसीसे भी शिकायत ना हुई
वक्त रूठा रहा बच्चे की तरह राह में कोई खिलौना ना मिला
दोस्ती भी तो निभाई ना गई दुश्मनी में भी अदावत[२] ना हुई
शब्दार्थ:
↑ व्यापार, व्यवसाय
↑ दुश्मनी