तू नहीं तो ज़िन्दगी में और क्या रह जायेगा...
गज़ल/Ghazal: Tu Nahin To Zindagi Mein Kya...
चित्रपट / Movie/Album: Arth (1982), अर्थ (१९८२)
संगीतकार / Music Director: Kuldeep Singh (कुलदीप सिंह)
गीतकार / Lyricist: Iftikhar Imam Siddiqui (इफ़्तिख़ार इमाम सिद्दीक़ी)
गायक / Singer: Chitra Singh (चित्रा सिंह)
Music Label: His Master's Voice (HMV), Saregama
तू नहीं तो ज़िन्दगी में और क्या रह जायेगादूर तक तन्हाईयों का सिलसिला रह जायेगातू नहीं तो ज़िन्दगी में...दर्द की सारी तहें, और सारे गुज़रे हादसेसब धुआँ हो जायेंगे, इक वाक़िया रह जायेगातू नहीं तो ज़िन्दगी में...यूँ भी होगा वो मुझे, दिल से भुला देगा मगरये भी होगा खुद उसी में, इक ख़ला रह जायेगातू नहीं तो ज़िन्दगी में...दायरे इन्कार के, इक़रार की सरगोशियाँये अगर टूटे कभी तो, फ़ासला रह जायेगातू नहीं तो ज़िन्दगी में...तू नहीं तो ज़िन्दगी में और क्या रह जायेगादूर तक तन्हाईयों का सिलसिला रह जायेगातू नहीं तो ज़िन्दगी में...