कभी आंसू, कभी खुशबु, कभी नगमा बनकर...
चित्रपट / Movie/Album: Kabhi Aansoo Kabhi Khusboo Kabhi Nagma (1996)
संगीतकार / Music Director: Pankaj Udhas (पंकज उधास)
गीतकार / Lyricist: Mumtaz Rashid (मुमताज़ राशिद)
गायक / Singer: Pankaj Udhas (पंकज उधास), Sadhana Sargam (साधना सरगम)
Music Label: Tips Music
संगीतकार / Music Director: Pankaj Udhas (पंकज उधास)
गीतकार / Lyricist: Mumtaz Rashid (मुमताज़ राशिद)
गायक / Singer: Pankaj Udhas (पंकज उधास), Sadhana Sargam (साधना सरगम)
Music Label: Tips Music
कभी आंसू, कभी खुशबु, कभी नगमा बनकर
हमसे हर शाम मिली है, तेरा चेहरा बनकर
चाँद निकला है तेरी आँख के आंसू की तरह
फूल महके है तेरी ज़ुल्फ़ का साया बनकर
मेरी जागी हुई रातों को उसी की है तलाश
सो रहा है मेरी आँखों में सपना बनकर
दिल से कागज पर उतरता है जो शेरों की तरह
मेरे होंठों पे मचलता है जो नगमा बनकर
रात भी आये तो बुझती नहीं चेहरे की चमक
रूह मैं फैल गया है वो उजाला बनकर
मेरा क्या हाल है ये आके कभी देख तो ले
जी रहा हूँ तेरा भूला हुआ वादा बनकर
धूप में खो गया वो हाथ चुराकर
घर से जो साथ चला था मेरा साया बनकर
कभी आंसू कभी खुशबु कभी नगमा बनकर
हमसे हर शाम मिली है तेरा चेहरा बनकर