Header Ads

Breaking News
recent

रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ...

गज़ल/Ghazal: Ranjish Hi Sahi Dil Hi Dukhane Ke Liye Aa...
चित्रपट / Movie/Album: The Finest Ghazals of Mehdi Hassan 
संगीतकार / Music Director: Mehdi Hassan (मेहदी हसन), Ghulam Ali (गुलाम अली)
गीतकार / Lyricist: Ahmad Faraz (अहमद फ़राज़)
गायक / Singer(s): Mehdi Hassan (मेहदी हसन), Ghulam Ali (गुलाम अली)
Music Label:


रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ
आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिये आ

अब तक दिल-ए-खुशफ़हम[1] को हैं तुझ से उम्मीदें
ये आखिरी शम्में भी बुझाने के लिये आ
रंजिश ही सही...

इक उम्र से हूँ लज्ज़त-ए-गिरया[2] से भी महरूम[3]
ऐ राहत-ए-जां[4] मुझको रुलाने के लिये आ
रंजिश ही सही...

कुछ तो मेरे पिन्दार-ए-मोहब्बत[5] का भरम रख
तू भी तो कभी मुझ को मनाने के लिये आ
रंजिश ही सही...

माना के मोहब्बत का छुपाना है मोहब्बत
चुपके से किसी रोज़ जताने के लिए आ
रंजिश ही सही...

जैसे तुम्हें आते हैं ना आने के बहाने
ऐसे ही किसी रोज़ न जाने के लिए आ
रंजिश ही सही...

पहले से मरासिम[6] ना सही फिर भी कभी तो
रस्म-ओ-रहे[7] दुनिया ही निभाने के लिये आ
रंजिश ही सही...

किस किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम
तू मुझ से खफा है तो ज़माने के लिये आ
रंजिश ही सही..

शब्दार्थ:

  1. किसी की ओर से अच्छा विचार रखने वाला मन
  2. रोने का स्वाद
  3. वंचित
  4. प्राणाधार
  5. प्रेम का गर्व
  6. प्रेम-व्यहवार
  7. सांसारिक शिष्टाचार
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.