गज़ल/Ghazal: Jis Din Se Dekha Hai Tumko Sanam...
चित्रपट / Movie/Album: Aina / Amber (1952)
संगीतकार / Music Director: Mehdi Hassan (मेहदी हसन)
गीतकार / Lyricist: Unknown
गायक / Singer: Mehdi Hassan (मेहदी हसन)
Music Label: His Master's Voice (HMV), Saregama
जिस दिन से देखा है तुमको सनमबेचैन रहते हैं उस दिन से हमलगता है ऐसा, खुदा की कसमतुम मेरे हो...जिस दिन से देखा है तुमको सनमबेचैन रहते हैं उस दिन से हमलगता है ऐसा, खुदा की कसमतुम मेरे हो....सावन है बरसत होती नहींखुल के कोई बात होती नहींकैसे बताएं, ये तुमको सनमतुम मेरे हो, तुम मेरे हो...शायर जो होता तो तेरे लिएकहता गुज़ल मैं कोई प्यार कीहोता मुसव्विर तो अपने लिएमूरत बनता रुखे यार कीतसवीर तेरी बनता मैंसारे जहां को दिखता मैंपर क्या करु के मुसव्विर नहींहै बदनसीब, कि स्यार नहींकैसे बताएं ये तुमको सनमतुम मेरे हो, तुम मेरे होरातों को करवट बदलते हैं हमशम्मा के मानिंद जलते हैं हमतुम्ही बताओ के हम क्या करेचारो तरफ देखते हैं तुम्हेंइस में खता क्या हमारी हैहर शै मैं सुरत तुम्हारी हैकलियों में तुम हो बहारो में तुमइस दिल में तुम हो, नज़रो में तुमकैसे बताएं, ये तुमको सनमतुम मेरे हो, तुम मेरे होतुम मेरे हो...