कुछ तबीयत ही, मिली थी, ऐसी...
गज़ल/Ghazal: Kuchh Tabiat Hi, Mili Thi, Aisi, Chain Se Jine Ki, Surat Na Hui...
चित्रपट / Movie/Album: Ghazal Usne Chhedi (1985)
संगीतकार / Music Director: चन्दन दास (Chandan Dass)
गीतकार / Lyricist: Nida Fazli (निदा फ़ाज़ली)
गायक / Singer(s): Chandan Dass (चन्दन दास)
Music Label: Universal Music
कुछ तबीयत ही, मिली थी, ऐसी,
चैन से जीने की, सूरत ना हुई
जिसको चाहा, उसे अपना ना सके,
जो मिला उससे, मुहब्बत ना हुई
कुछ तबीयत ही, मिली...
जिससे जब तक मिले, दिल ही से मिले,
दिल जो बदला तो फसाना बदला
रस्में दुनिया, को निभाने के लिए
हमसे रिश्तों की, तिज़ारत ना हुई
जिसको चाहा, उसे अपना ना सके,
जो मिला उससे, मुहब्बत ना हुई
कुछ तबीयत ही, मिली...
दूर से था वो, कई चेहरों में,
पास से कोई भी, वैसा ना लगा
बेवफ़ाई, भी उसी का, था चलन
फिर किसी से ये, शिकायत ना हुई
जिसको चाहा, उसे अपना ना सके,
जो मिला उससे, मुहब्बत ना हुई
कुछ तबीयत ही, मिली...
वक्त रूठा रहा, बच्चे की तरह
राह में कोई खिलौना, ना मिला
दोस्ती की, तो निभाई, ना गई
दुश्मनी में भी, अदावत ना हुई
जिसको चाहा, उसे अपना ना सके,
जो मिला उससे, मुहब्बत ना हुई
कुछ तबीयत ही, मिली...
कुछ तबीयत ही, मिली थी, ऐसी,
चैन से जीने की, सूरत ना हुई
जिसको चाहा, उसे अपना ना सके,
जो मिला उससे, मुहब्बत ना हुई
कुछ तबीयत ही, मिली...