गज़ल/Ghazal: Aye Meri Dilruba Meri Jaan-E-Ghazal...
चित्रपट / Movie/Album: Jaan- E- Ghazal (2008) (जान-ऐ-ग़जल)
संगीतकार / Music Director: चन्दन दास (Chandan Dass)
गीतकार / Lyricist: Ibrahim Ashk (इब्राहिम अश्क़)
गायक / Singer(s): Chandan Dass (चन्दन दास)
Music Label: Universal Music
"जाम लोगो ने कहा है, तेरे भीगे लब को
एक मै ही नही, कमल नाम रखा है उसका
जब भी काग़ज़ पे उतारी है तेरी परछाई
दुनिया वालो ने, ग़ज़ल नाम रखा है उसका"
ए मेरी दिलरुबा, मेरी जान-ए-ग़ज़ल
इस जहाँ मे नही, कोई तेरा बदल
ए मेरी दिलरुबा...
तू खुदा की खुदाई का, शकार है
नाज़ है मुझको तू ही , मेरा प्यार है
तू अगर है तो जीने का अरमान है,
जिंदगी क्या है तु, इसकी पहचान है
तेरे मिलने से खिलते है, दिल के कवल
इस जहा मे नही, कोई तेरा बदल..
छू लिया जिसने तेरा ये, संगदल बदन
उसकी नस -नस मे आया, नया बाकपन
चूमती है बहारे उसी के कदम,
कह दिया प्यार से, तूने जिसको सनम
तूने चाहा जिसे, उसके है आज कल
इस जहा मे नही, कोई तेरा बदल..
तेरे रुखसार पर मेरा, सूरज उगे
लब तेरे देख कर, प्यास दिल मे जागे
तेरी आँखे है या रस के प्याले भरे,
जो तेरा हो गया, उसके सब हो गये
मेरी तक़दीर है, तेरे ज़ुल्फो के बल
इस जहा मे नही कोई तेरा बदल..
ए मेरी दिलरुबा, मेरी जान-ए-ग़ज़ल
इस जहाँ मे नही, कोई तेरा बदल
ए मेरी दिलरुबा...