साकिया जाएँ कहां, हम तेरे, मैख़ाने से...
गज़ल/Ghazal: Saqiya Jayen Kahan Hum Tere Maikhane Se...
चित्रपट / Movie/Album: Dil Nasheen (1988)
संगीतकार / Music Director: Hariharan (हरिहरन)
गीतकार / Lyricist: Hakim Nasir (हकीम नसिर)
गायक / Singer: Hariharan (हरिहरन)
Music Label: T-Series Music
साकिया जाएँ कहां, हम तेरे, मैख़ाने सेशहर के शहर, नज़र आतें हैं, विरानों से...ये जो कुछ लोग, नज़र आतें हैं, दीवाने सेइनको मतलब है, ना साकी से, ना पैमाने सेसाकिया जाएँ कहां, हम तेरे, मैख़ाने सेशहर के शहर, नज़र आतें हैं, विरानों से...जोड़ कर हाथ ये, सकी है, गुजारिश मेरीमुझको आँखों से पीला, गैर को पैमाने सेसाकिया जाएँ कहां, हम तेरे, मैख़ाने सेशहर के शहर, नज़र आतें हैं, विरानों से...मुझको आते हुए, नसिर तो, सभी ने देखादेखा जाते, ना किसी ने, मुझे मैखाने सेसाकिया जाएँ कहां, हम तेरे, मैख़ाने सेशहर के शहर, नज़र आतें हैं, विरानों से...साकिया जाएँ कहां, हम तेरे, मैख़ाने सेशहर के शहर, नज़र आतें हैं, विरानों से...