इस सोच में बैठा हूँ , क्या ग़म उसे पंहुचा है...
गज़ल/Ghazal: Is Soch Mein Baitha Hoon...
चित्रपट / Movie/Album: Introducing... Chandan Dass (1982)
संगीतकार / Music Director: चन्दन दास (Chandan Dass)
गीतकार / Lyricist: Chandan Dass (चन्दन दास), Wajid Sehri (वाजिद सहरी)
गायक / Singer(s): Chandan Dass
Music Label: Universal Music
इस सोच में बैठा हूँ , क्या ग़म उसे पंहुचा हैबिखरी हुयी जुल्फें हैं, उतरा हुवा चेहरा हैइस सोच में बैठा हूँ...जिस फूल को तितली ने, चूमा मेरी ज़ानिब उसेज़ालिम ने उसी गुल को, मसला नही रोंदा हैबिखरी हुयी जुल्फें हैं, उतरा हुवा चेहरा हैइस सोच में बैठा हूँ...हालांकि पुकारा था, तुम्ही ने मुझे लेकिनमहसूस हुआ जैसे, कोयल ने पुकारा हैबिखरी हुयी जुल्फें हैं, उतरा हुवा चेहरा हैइस सोच में बैठा हूँ...मुड़कर भी नही देखा, झोंके की तरह उसनेवो मेरे बराबर से, हस्ता हुआ गुजरा हैबिखरी हुयी जुल्फें हैं, उतरा हुवा चेहरा हैइस सोच में बैठा हूँ...इस सोच में बैठा हूँ , क्या ग़म उसे पंहुचा हैबिखरी हुयी जुल्फें हैं, उतरा हुवा चेहरा हैइस सोच में बैठा हूँ...