चांद से फूल से या मेरी ज़ुबाँ से सुनिए...
गज़ल/Ghazal: Chand Se Phool Se Ya Meri Zubaan Se Suniye...
चित्रपट / Movie/Album: Insight (1994)
संगीतकार / Music Director: Jagjit Singh (जगजीत सिंह), Talat Aziz (तलत अज़ीज़)
गीतकार / Lyricist: Nida Fazli (निदा फाज़ली)
गायक / Singer(s): Jagjit Singh (जगजीत सिंह), Talat Aziz (तलत अज़ीज़)
Music Label: Tips
चित्रपट / Movie/Album: Insight (1994)
संगीतकार / Music Director: Jagjit Singh (जगजीत सिंह), Talat Aziz (तलत अज़ीज़)
गीतकार / Lyricist: Nida Fazli (निदा फाज़ली)
गायक / Singer(s): Jagjit Singh (जगजीत सिंह), Talat Aziz (तलत अज़ीज़)
Music Label: Tips
चांद से फूल से या मेरी ज़ुबाँ से सुनिए
हर जगह आपका क़िस्सा हैं जहाँ से सुनिए
सबको आता नहीं दुनिया को सजाकर जीना
ज़िन्दगी क्या है मुहब्बत की ज़बां से सुनिए
क्या ज़रूरी है कि हर पर्दा उठाया जाए
मेरे हालात भी अपने ही मकाँ से सुनिए
मेरी आवाज़ ही पर्दा है मेरे चेहरे का
मैं हूँ ख़ामोश जहाँ , मुझको वहाँ से सुनिए
कौन पढ़ सकता हैं पानी पे लिखी तहरीरें
किसने क्या लिक्ख़ा हैं ये आब-ए-रवाँ से सुनिए
चांद में कैसे हुई क़ैद किसी घर की ख़ुशी
ये कहानी किसी मस्ज़िद की अज़ाँ से सुनिए