अपना ग़म लेके कहीं और न जाया जाये...
गज़ल/Ghazal: Apna Gham Leke Kahin Aur Na Jaya Jaye ...
चित्रपट / Movie/Album: Insight (1994)/Guzarish (2004)
संगीतकार / Music Director: Jagjit Singh (जगजीत सिंह), चन्दन दास (Chandan Dass)
गीतकार / Lyricist: Nida Fazli (निदा फाज़ली)
गायक / Singer(s): Jagjit Singh, Chandan Dass
Music Label: Universal Music
चित्रपट / Movie/Album: Insight (1994)/Guzarish (2004)
संगीतकार / Music Director: Jagjit Singh (जगजीत सिंह), चन्दन दास (Chandan Dass)
गीतकार / Lyricist: Nida Fazli (निदा फाज़ली)
गायक / Singer(s): Jagjit Singh, Chandan Dass
Music Label: Universal Music
अपना ग़म लेके कहीं और न जाया जाये
घर में बिखरी हुई चीज़ों को सजाया जाये
जिन चिराग़ों को हवाओं का कोई ख़ौफ़ नहीं
उन चिराग़ों को हवाओं से बचाया जाये
बाग में जाने के आदाब हुआ करते हैं
किसी तितली को न फूलों से उड़ाया जाये
ख़ुदकुशी करने की हिम्मत नहीं होती सब में
और कुछ दिन यूँ ही औरों को सताया जाये
घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो यूँ कर लें
किसी रोते हुए बच्चे को हँसाया जाये