अब खुशी है न कोई दर्द रुलाने वाला...
गज़ल/Ghazal: Ab Khushi Hai Na Koi Dard Rulane Wala...
चित्रपट / Movie/Album: Ghazal Usne Chhedi (1985)
संगीतकार / Music Director: चन्दन दास (Chandan Dass), Jagjit Singh (जगजीत सिंह)
गीतकार / Lyricist: Nida Fazli (निदा फ़ाज़ली)
गायक / Singer(s): Chandan Dass (चन्दन दास), Jagjit Singh (जगजीत सिंह)
Music Label: Universal Music
अब ख़ुशी है न, कोई दर्द, रुलाने वाला
अब ख़ुशी है न, कोई दर्द, रुलाने वाला
हमने अपना लिया, हर रंग, ज़माने वाला
अब ख़ुशी है न, कोई दर्द, रुलाने वाला...
उसको रुख़्सत तो, किया था मुझे, मालूम न था
उसको रुख़्सत तो, किया था मुझे, मालूम न था
सारा घर ले गया, घर छोड़ के, जाने वाला
सारा घर ले गया, घर छोड़ के, जाने वाला
हमने अपना लिया, हर रंग, ज़माने वाला
अब ख़ुशी है न, कोई दर्द...
दूर के चाँद को, ढूँडो न, किसी आँचल में
दूर के चाँद को, ढूँडो न, किसी आँचल में
ये उजाला, नहीं आँगन में, समाने वाला
ये उजाला, नहीं आँगन में, समाने वाला
हमने अपना लिया, हर रंग, ज़माने वाला
अब ख़ुशी है न, कोई दर्द...
इक मुसाफ़िर के, सफ़र जैसी है, सब की दुनिया
इक मुसाफ़िर के, सफ़र जैसी है, सब की दुनिया
कोई जल्दी में, कोई देर से, जाने वाला
कोई जल्दी में, कोई देर से, जाने वाला
हमने अपना लिया, हर रंग, ज़माने वाला
अब ख़ुशी है न, कोई दर्द...
एक बे-चेहरा, सी उम्मीद है, चेहरा-चेहरा
एक बे-चेहरा, सी उम्मीद है, चेहरा-चेहरा
जिस, तरफ़ देखिये, आने को है, आने वाला
हमने अपना लिया, हर रंग, ज़माने वाला
हमने अपना लिया, हर रंग, ज़माने वाला
अब ख़ुशी है न, कोई दर्द...
अब ख़ुशी है न, कोई दर्द, रुलाने वाला
अब ख़ुशी है न, कोई दर्द, रुलाने वाला
हमने अपना लिया, हर रंग, ज़माने वाला
अब ख़ुशी है न कोई दर्द रुलाने वाला