ख़ुशबू की तरह आया वो तेज़ हवाओं में...
गज़ल/Ghazal: Khushbu Ki Tarah Aaya Wo Tez Hawaon Mein...
चित्रपट / Movie/Album: Kitne Hi Rang (1983)
संगीतकार / Music Director: चन्दन दास (Chandan Dass)
गीतकार / Lyricist: Bashir Badr (बशीर बद्र)
गायक / Singer(s): Chandan Dass (चन्दन दास)
Music Label: Universal Music
ख़ुशबू की तरह आया वो तेज़ हवाओं में
माँगा था जिसे हम ने दिन रात दुआओं में
तुम छत पे नहीं आए मैं घर से नहीं निकला
ये चाँद बहुत भटका सावन की घटाओं में
इस शहर में इक लड़की बिल्कुल है ग़ज़ल जैसी
फूलों की बदन वाली ख़ुशबू-सी अदाओं में
दुनिया की तरह वो भी हँसते हैं मुहब्बत पर
डूबे हुए रहते थे जो लोग वफ़ाओं में
मौसम का इशारा है ख़ुश रहने दो बच्चों को
मासूम मोहब्बत है फूलों की ख़ताओं में
हम चाँद सितारों की राहों के मुसाफ़िर हैं
हम रात चमकते हैं तारीक ख़लाओं में
भगवान ही भेजेंगे चावल से भरी थाली
मज़लूम परिंदों की मासूम सभाओं में
दादा बड़े भोले थे सब से यही कहते थे
कुछ ज़हर भी होता है अंग्रेज़ी दवाओं में