Biography

Wednesday

पैमाना तेरे लब हैं, आँखें तिरी मय-ख़ान...

गाना / Song: Paimana Tere Lab Hain Aankhen Teri Mai-khana...
चित्रपट/Movie/Album:
 Shohrat Vol-1 (1986)/ शोहरत वॉल्यूम-१ (१९८६)
संगीतकार / Music Composer: Anup Jalota (अनूप जलोटा)
गीतकार / Lyricist: Sagar Jalalabadi, (सागर जलालाबादी)
गायक / Singer(s): Anup Jalota (अनूप जलोटा)
Music Label: Universal Music India Pvt. Ltd.

पैमाना तेरे लब हैं, आँखें तिरी मय-ख़ाना
जिस ने भी तुझे देखा, तेरा हुआ दीवाना
पैमाना तेरे लब हैं, आँखें तिरी मय-ख़ाना...

इस तरह बदल जाना, इक पल में तिरा साक़ी
इस तरह बदल जाना, इक पल में तिरा साक़ी
इस तरह बदल जाना, इक पल में तिरा साक़ी
हर शख़्स बुलाता है, कह कर तुझे बेगाना
हर शख़्स बुलाता है, कह कर तुझे बेगाना
जिस ने भी तुझे देखा, तेरा हुआ दीवाना
पैमाना तेरे लब हैं, आँखें तिरी मय-ख़ाना...

मशहूर ज़माने में, है दरिया-दिली तेरी
मशहूर ज़माने में, है दरिया-दिली तेरी
मशहूर ज़माने में, है दरिया-दिली तेरी
इक जाम दे मुझ को भी, ऐ साक़ी-ए-मस्ताना
इक जाम दे मुझ को भी, ऐ साक़ी-ए-मस्ताना
जिस ने भी तुझे देखा, तेरा हुआ दीवाना
पैमाना तेरे लब हैं, आँखें तिरी मय-ख़ाना...

ऐ शम्अ' तेरी लौ में, वो कौन सी ख़ूबी है
ऐ शम्अ' तेरी लौ में, वो कौन सी ख़ूबी है
ऐ शम्मा तेरी लौ में, वो कौन सी ख़ूबी है
जो तुझ से गले मिल कर, जल जाता है परवाना
जो तुझ से गले मिल कर, जल जाता है परवाना
जिस ने भी तुझे देखा, तेरा हुआ दीवाना
पैमाना तेरे लब हैं, आँखें तिरी मय-ख़ाना...

जो पास है 'सागर' के, सब कुछ है तेरा साक़ी
जो पास है 'सागर' के, सब कुछ है तेरा साक़ी
जो पास है 'सागर' के, सब कुछ है तेरा साक़ी
जाँ भी तेरा तोहफ़ा है, दिल भी तेरा नज़राना
जाँ भी तेरा तोहफ़ा है, दिल भी तेरा नज़राना
जिस ने भी तुझे देखा, तेरा हुआ दीवाना
पैमाना तेरे लब हैं, आँखें तिरी मय-ख़ाना...

जिस ने भी तुझे देखा, तेरा हुआ दीवाना
पैमाना तेरे लब हैं, आँखें तिरी मय-ख़ाना...