Biography

Tuesday

लुटा के राह-ए-मोहब्बत में, हर ख़ुशी मैं ने...

गाना / Song: Loota Ke Rahe Mohabbat Mein Har Khushi Maine...
चित्रपट/Movie/Album: Shohrat Vol-2 (1986)/ शोहरत वॉल्यूम-२ (१९८६) (२००४)
संगीतकार / Music Composer: Anup Jalota (अनूप जलोटा)
गीतकार / Lyricist: Saba Afghani (सबा अफ़ग़ानी)
गायक / Singer(s): Anup Jalota (अनूप जलोटा)
Music Label: Universal Music India Pvt. Ltd.

लुटा के राह-ए-मोहब्बत में, हर ख़ुशी मैं ने
लुटा के राह-ए-मोहब्बत में, हर ख़ुशी मैं ने
लिया है ग़म का सहारा, अभी, अभी मैं ने
लिया है ग़म का सहारा, अभी, अभी मैं ने
लुटा के राह-ए-मोहब्बत में, हर ख़ुशी मैं ने ...

न जाने क्यूँ तेरी, चश्म-ए-करम को, सह न सका
न जाने क्यूँ तेरी, चश्म-ए-करम को, सह न सका
न जाने क्यूँ तेरी, चश्म-ए-करम को सह न सका
तेरे सितम, तो सहे थे, हँसी ख़ुशी मैं ने
तेरे सितम, तो सहे थे, हँसी ख़ुशी मैं ने
लिया है ग़म का सहारा, अभी, अभी मैं ने
लुटा के राह-ए-मोहब्बत में, हर ख़ुशी मैं ने ...

तेरे हसीन, तस्सावुर को, सामने लाकर
तेरे हसीन, तस्सावुर को, सामने लाकर
तेरे हसीन, तस्सावुर को सामने लाकर
शब-ए-फिराक़, को बक्शी है, चाँदनी मैने
शब-ए-फिराक़, को बक्शी है, चाँदनी मैने
लिया है ग़म का सहारा, अभी, अभी मैं ने
लुटा के राह-ए-मोहब्बत में, हर ख़ुशी मैं ने ...

वहीं पे आ गए, आँखों में, दफ़अ'तन आँसू
वहीं पे आ गए, आँखों में, दफ़अ'तन आँसू
वहीं पे आ गए, आँखों में, दफ़अ'तन आँसू
जहाँ भी देख ली, हँसती हुई, कली मैं ने
जहाँ भी देख ली, हँसती हुई, कली मैं ने
लिया है ग़म का सहारा, अभी, अभी मैं ने
लुटा के राह-ए-मोहब्बत में, हर ख़ुशी मैं ने ...

न खा सकेंगी, निगाहें, मिरी, फ़रेब सुकूँ
न खा सकेंगी, निगाहें, मिरी, फ़रेब सुकूँ
न खा सकेंगी, निगाहें, मिरी, फ़रेब सुकूँ
कि धड़कनों, ही मैं पाई है, ज़िंदगी मैं ने
कि धड़कनों, ही मैं पाई है, ज़िंदगी मैं ने
लिया है ग़म का सहारा, अभी, अभी मैं ने
लुटा के राह-ए-मोहब्बत में, हर ख़ुशी मैं ने ...

लिया है ग़म का सहारा, अभी, अभी मैं ने
लुटा के राह-ए-मोहब्बत में, हर ख़ुशी मैं ने ...