Biography

Sunday

झुकी झुकी सी नज़र बेक़रार है कि नहीं...

गज़ल/Ghazal: Jhuki Jhuki Si Nazar, Beqarar Hai Ke Nahi...
चित्रपट / Movie/Album: Arth (1982), अर्थ (१९८२)
संगीतकार / Music Director: Kuldeep Singh (कुलदीप सिंह)
गीतकार / Lyricist: कैफ़ी आज़मी (Kaifi Azmi)
गायक / Singer: Jagjit Singh (जगजीत सिंह)
Music Label: His Master's Voice (HMV), Saregama

झुकी झुकी सी नज़र बेक़रार है कि नहीं 
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं 
झुकी झुकी सी नज़र...
 
तू अपने दिल की जवाँ धड़कनों को गिन के बता
मेरी तरह तेरा दिल बेक़रार है कि नहीं
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं 
झुकी झुकी सी नज़र... 

वो पल के जिस में मोहब्बत जवान होती है
उस एक पल का तुझे इंतज़ार है कि नहीं 
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं 
झुकी झुकी सी नज़र... 

तेरी उम्मीद पे ठुकरा रहा हूँ दुनिया को
तुझे भी अपने पे ये ऐतबार है कि नहीं 
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं 
झुकी झुकी सी नज़र...