Biography

Tuesday

जब चाहा, जज्बात से खेले, जब चाहा दिल तोड़ दिया...

गज़ल/Ghazal: Jab Chaha Jazbaat Se Khele...
चित्रपट / Movie/Album: Sadaa - Chandan Das (1998)
संगीतकार / Music Director: Chandan Das (चंदन दास), Jaidev Kumar (जयदेव कुमार)
गीतकार / Lyricist: Naseem Riffat (नसीम रिफ़अत)
गायक / Singer(s): Chandan Das (चंदन दास)
Music Label: T-Series


जब चाहा, जज्बात से खेले - २, जब चाहा दिल तोड़ दिया - २
हम ने भी, ऐसे लोगों से - २, मिलना जुलना छोड़ दिया
जब चाहा, जज्बात से खेले, जब चाहा दिल तोड़ दिया...

तुमको कुछ, एहसास नहीं है, हैरत तो, इस बात की है - २
तुमने तो, बातों बातों में - २, दिल, का छाला फोड़ दिया
हम ने भी, ऐसे लोगों से, मिलना जुलना छोड़ दिया
जब चाहा, जज्बात से खेले, जब चाहा दिल तोड़ दिया...

रह रह कर ये, सोच रहा हूँ, कौन है ऐसा जादूगर - २
जिसकी इक, आवाज़ ने बढ़ते - २, तूफा का रुख मोड़ दिया
हम ने भी, ऐसे लोगों से, मिलना जुलना छोड़ दिया
जब चाहा, जज्बात से खेले, जब चाहा दिल तोड़ दिया...

क्या करना था, क्या कर बैठे, सोचा समझा कुछ भी नहीं - २
तुम भी तन्हा हो मुझको भी - २, तुमने तन्हा छोड़ दिया
हम ने भी, ऐसे लोगों से, मिलना जुलना छोड़ दिया
जब चाहा, जज्बात से खेले, जब चाहा दिल तोड़ दिया...

जब चाहा, जज्बात से खेले, जब चाहा दिल तोड़ दिया - २
हम ने भी, ऐसे लोगों से, मिलना जुलना छोड़ दिया...