Biography

Wednesday

ग़म का खज़ाना तेरा भी है, मेरा भी...

गज़ल/Ghazal:   Gham Ka Khazana Tera Bhi Hai Mera Bhi...
चित्रपट / Movie/Album: Sajda (1991) सजदा (१९९१)
संगीतकार / Music Director: Jagjit Singh (जगजीत सिंह)
गीतकार / Lyricist: Shahid Kabir (शाहिद कबीर)
गायक / Singer: Jagjit Singh (जगजीत सिंह), Lata Mangeshkar (लता मंगेशकर)
Music Label: Saregama Music

ग़म का खज़ाना तेरा भी है, मेरा भी
ग़म का खज़ाना तेरा भी है, मेरा भी
ये नज़राना तेरा भी है, मेरा भी

अपने ग़म को गीत बनाकर गा लेना
अपने ग़म को गीत बनाकर गा लेना
राग पुराना तेरा भी है, मेरा भी
राग पुराना तेरा भी है, मेरा भी
ग़म का खज़ाना तेरा भी है, मेरा भी

तू मुझको और मैं तुमको, समझाऊँ क्या
तू मुझको और मैं तुमको समझाऊँ क्या
दिल दीवाना तेरा भी है, मेरा भी
दिल दीवाना तेरा भी है, मेरा भी
ग़म का खज़ाना तेरा भी है, मेरा भी

शहर में गलियों, गलियों जिसका चर्चा है
शहर में गलियों, गलियों जिसका चर्चा है
वो अफ़साना तेरा भी है, मेरा भी

मैखाने की बात ना कर, वाइज़ मुझसे
मैखाने की बात ना कर, वाइज़ मुझसे
आना जाना तेरा भी है, मेरा भी
ग़म का खज़ाना तेरा भी है, मेरा भी

ये नज़राना तेरा भी है, मेरा भी
ग़म का खज़ाना तेरा भी है, मेरा भी

शब्दार्थ

  • वाइज़ = धर्मोपदेशक