चित्रपट / Movie/Album: मिर्ज़ा गालिब, Mirza Ghalib (T V Serial)
संगीतकार / Music Director: Jagjit Singh (जगजीत सिंह), बुलो रानी, Bulo C Rani
गीतकार / Lyricist: मिर्ज़ा गालिब, Mirza Ghalib
गायक / Singer: Jagjit Singh (जगजीत सिंह), सी. एच. आत्मा, C. H. Atma
Music Label: Saregama Music
Star: Naseeruddin Shah, Tanvi Azmi, Amjad Khan, Shabih Abbas, Shaif Inamdar, Neena Gupta
Director: Gulzar
संगीतकार / Music Director: Jagjit Singh (जगजीत सिंह), बुलो रानी, Bulo C Rani
गीतकार / Lyricist: मिर्ज़ा गालिब, Mirza Ghalib
गायक / Singer: Jagjit Singh (जगजीत सिंह), सी. एच. आत्मा, C. H. Atma
Music Label: Saregama Music
Star: Naseeruddin Shah, Tanvi Azmi, Amjad Khan, Shabih Abbas, Shaif Inamdar, Neena Gupta
Director: Gulzar
हज़ारों ख्वाहिशें, ऐसी, के हर ख्वाहिश, पे दम निकले
बहुत निकले, मेरे अरमान, लेकिन, फिर भी कम निकले
निकलना ख़ुल्द से, आदम का, सुनते आए हैं लेकिन
बहुत बेआबरू, होकर, तेरे कूंचे से हम निकले
मोहब्बत में नहीं है, फ़र्क़ जीने, और मरने का
उसी को, देख के जीते हैं, जिस काफ़िर पे दम निकले
ख़ुदा के वास्ते, पर्दा न काबे इसे, उठा ज़ालिम
कहीं ऐसा ना हो, याँ भी, वही काफ़िर सनम निकले
कहाँ मयखाने का, दरवाज़ा 'ग़ालिब', और कहाँ वाइज़
पर इतना जानते हैं, कल वो जाता था, के हम निकले
डरे क्यूँ मेरा क़ातिल क्या रहेगा उसकी गरदन पर
वो ख़ूँ जो चश्म ए तर से उम्र भर यूँ दमबदम निकले
भरम खुल जाए ज़ालिम तेरे क़ामत की दराज़ी का
अगर उस तुररा ए पुरपेचोख़म का पेचोख़म निकले
मगर लिखवाए कोई उसको ख़त तो हम से लिखवाए
हुई सुबह और घर से कान पर रखकर क़लम निकले
हुई इस दौर में मनसूब मुझसे बादा आशामी
फिर आया वो ज़माना जो जहाँ में जामेजम निकले
हुई जिनसे तवक़्क़ो ख़स्तगी की दाद पाने की
वो हमसे भी ज़्यादा ख़स्ता ए तेग ए सितम निकले
हज़ारों ख्वाहिशें, ऐसी, के हर ख्वाहिश, पे दम निकले
बहुत निकले, मेरे अरमान, लेकिन, फिर भी कम निकले